नई दिल्ली, 19 सितंबर,(The News Air): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र का जवाब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से दिया गया है. नड्डा ने अपने पत्र में कहा कि राहुल ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है. यहां तक सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया. इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात जिन्होंने राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक एवं हिंसक बयान दिए हैं.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने पत्र में खरगे को जवाब देते हुए कहा कि आप की ओर से कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं. ऐसा लगता है कि अपने पत्र में आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या फिर जानबूझ कर नजरअंदाज किया है. इसलिए इस मामले में मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार के साथ आपके संज्ञान में लाया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने PM मोदी को ‘चोर’ कहा: नड्डा
नड्डा ने अपने जवाब में कहा, “आपकी ओर से भेजे गए पत्र में जिस तरीके से राहुल गांधी को लेकर बात की गई है, इसीलिए मैं उसी से अपनी बात शुरू करूंगा. जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के पीएम समेत पूरी ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, पीएम के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो. जिसने संसद में प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ हो, उन राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के तहत कर रहे हैं.”
सोनिया ने ‘मौत का सौदागर’ तक कहाः नड्डा
राहुल के साथ-साथ उनकी मां सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इस तरह के शर्मनाक बयानों का आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे हैं. तब कांग्रेस क्या राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी. राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि खराब कर देंगे’ वाली बात कही थी.
अपने 3 पेज लंबे जवाब में नड्डा ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. पत्र के अंत में राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र करते हुए कहा, “स्वार्थ सत्ता में डुबी कांग्रेस पार्टी की कथित ‘मोहब्बत की दुकान’ में जो प्रोडक्ट बेचा जा रहा है, वह जातिवाद का जहर है, वैमनस्यता का बीज है, राष्ट्रविरोध का मसाला है और देश को तोड़ने का हथौड़ा है. उम्मीद है कि आपको, आपकी पार्टी और आपके नेता को उनके प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे.”
खरगे ने बर्थडे के दिन PM को लिखा था पत्र
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक दिन पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन सभी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इन नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और हिंसक बयान दिए हैं.
खरगे ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर लिखे पत्र में उन्हें बधाई देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री बिट्टू और सत्ता पक्ष के कुछ अन्य नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयानों का उल्लेख किया और कहा कि यह सब कुछ भविष्य के लिए घातक है.
खरगे ने अपने पत्र में आगे कहा, “सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. फिर ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जो सीधे लोकतंत्र और संविधान से जुड़े हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ लगातार बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है. भविष्य के लिए घातक है.