Pyramid Technoplast IPO खुलेगा 18 अगस्त को, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

0
Pyramid Technoplast IPO

Pyramid Technoplast IPO: प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली दिग्गज कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त को खुलेगा। इस महीने का यह चौथा आईपीओ होगा। इससे पहले एसबीएफसी फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बॉयोटेक और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का आईपीओ आ चुका है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री करेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर अभी कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Pyramid Technoplast IPO के बारे में डिटेल्स

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का 153.05 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18-22 अगस्त के बीच खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 151-166 रुपये के प्राइस बैंड और 90 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू के तहत 30 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए 20 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 20 फीसदी और 50 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इसके बाद बीएसई और एनएसई पर शेयरों की 30 अगस्त को एंट्री होगी।

इस इश्यू के तहत 55 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 37.20 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी की प्रमोटर क्रीडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी एलएलपी अपने शेयर बेचेगी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 40 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा और 40.2 करोड़ रुपये को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी इसका इस्तेमाल होगा।

Pyramid Technoplast के बारे में डिटेल्स

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट प्लास्टिक के ड्रम बनाती है जिसका इस्तेमाल केमिकल और फार्मा कंपनियां करती है। इसने 1998 में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था और इसके अब 6 मैनुफैक्चरिंग प्लांट हैं जिसमें से चार तो गुजरात के भड़ूच में हैं और दो दादरा एंड नागर हवेली के सिलवासा में। अब यह भड़ूच में एक और प्लांट बना रही है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले तीन वित्त वर्षों में यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 16.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 26.15 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 31.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments