‘Pushpa 2’ Day 4 Collection: सबसे तेज 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म, जानें चौथे दिन का कलेक्शन

0
Pushpa 2: The Rule Released

Allu Arjun ‘Pushpa 2’ becomes fastest film to earn Rs 800 crore : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। हर दिन फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। ओपनिंग डे से ही कमाई के मामले में फिल्म जिस रफ्तार से भागी, वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे दिन की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा’ देश की सबसे तेज 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। 

‘पुष्पा 2’ की कमाई दूसरे दिन थोड़ी धीमी हुई, लेकिन बाद के दिनों में इसने तेजी से छलांग लगाई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने भारत में चौथे दिन 532.8 करोड़ रुपये की कमाई की। 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक पैन इंडिया सीक्वल 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। जी हां! पुष्पा 2 ने चौथे दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

कमाई की बढ़ती रफ्तार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 5वें या 6वें दिन तक आसानी से 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी। बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ ने देशभर में 646.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, अब इसका रिकॉर्ड जल्द ही टूटने वाला है।

पुष्पा 2 

बता दे कि पुष्पा 2: द रूल  पुष्पा की कहानी है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन लोगों  को आकर्षित कर रही है. वहीं अल्लू अर्जुन भी अपने काम से लोगों को लुभाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में विलेन और नायक के इगो की कहानी बताई गई है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments