मुंबई, 29 अगस्त (The News Air) बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पगड़ी पहने कई तस्वीरें पोस्ट की।
पहली फोटो में वह तैयार होते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में वह पगड़ी ठीक करवा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में शाहिद पिता पंकज कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
शाहिद ने ब्लैक कलर का कुर्ता और क्रीम कलर की पगड़ी पहनी हुई है। जबकि, उनके पिता पंकज कपूर ने वाइट शर्ट और पगड़ी के साथ कोट पहना हुआ है।
फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “पिताजी हमेशा कहते हैं घर पर शादी होगी तो पग पएगा ना।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहिद को आखिरी बार अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में देखा गया। इसमें संजय कपूर, डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, अंकुर भाटिया और विवान भटेना भी हैं।
यह 2011 की फ्रांसीसी फिल्म ‘स्लीपलेस नाइट’ का रूपांतरण है, जिसका पहले भारतीय रीमेक (तमिल) ‘थूंगा वनम’ (2015) था, जिसमें कमल हासन ने अभिनय किया था।