पंजाब पुलिस आज हर हालत में Amritpal को करना चाहती है गिरफ्तार, आधे दर्जन से ज्यादा साथी हुए गिरफ्तार

चण्डीगढ़ (The News Air) वारिस पंजाब अमृत पाल सिंह को आज पंजाब पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके लिए पंजाब पुलिस की तरफ से बड़े स्तर पर ऑपरेशन अरेस्ट चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के कई जिलों में लगातार छापेमारी करते हुए अमृत पाल सिंह का पीछा कर रही है तो अभी तक आधे दर्जन से ज्यादा अमृतपाल सिंह के साथियों को हिरासत में लिया जा चुका है। जालंधर से तरनतारन सड़क के पास सभी तरफ से नाकेबंदी की गई है और अमृतपाल के साथियों को एक-एक करके हिरासत में लिया जा रहा है।

अभी तक पकड़ से बाहर चल रहे हैं अमृतपाल

दोपहर के 2 बजे तक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पंजाब पुलिस के अधिकारी अमृतपाल सिंह की लोकेशन के अनुसार छापेमारी करने लगे हुए हैं जबकि पुलिस की पकड़ से बाहर आगे-आगे चल रहा है तो पुलिस उसके पीछे पीछे जा रही है।

तरनतारन के पास बताया जा रहा है अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देते हुए जालंधर से आगे तरनतारन के आसपास पहुंच चुका है। पंजाब पुलिस तरनतारन की तरफ चल चुकी है, जबकि तरनतारन और उसके आसपास के जिलों में नाकेबंदी करवा दी गई है। पंजाब पुलिस आज हर हालत में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करना चाहती है।

अजनाला थाने पर किया था अमृतपाल सिंह ने कब्जा

अमृतपाल सिंह के बयानों को लेकर पहले से वह विवाद में आते रहे हैं परंतु पिछले महीने ही अजनाला थाने पर कब्जा करते हुए अपने एक साथी तूफान सिंह को जेल से रिहा करवाने की शर्त रखने के पश्चात वह पंजाब पुलिस के रडार पर आ गए थे। सिर्फ पंजाब पुलिस ही नहीं बल्कि केंद्र के एजेंसी अभी अमृतपाल सिंह को लेकर काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रही थी।

पुलिस लगी हुई है पीछे जल्द से जल्द ज्यादा पहुंचे लोग

अमृतपाल सिंह इस समय एक लिंक रोड पर अपनी गाड़ी में जा रहा है और उसके पीछे बैठे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाते हुए आम लोगों से अपील की है कि पुलिस अमृतपाल सिंह के पीछे लगी हुई है इसलिए अब से ज्यादा लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे।

Leave a Comment