पंजाब सरकार ने हलका दिड़बा वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को किया पूरा

0
वित्त मंत्री

दिड़बा, 30 नवम्बर, (The News Air) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा है कि पिछले डेढ़ साल के भीतर पंजाब सरकार ने अत्याधुनिक सब-डिवीजनल कांप्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा करके दिड़बा वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके बड़ी राहत दी है। आज सब-डिवीजनल कांप्लेक्स के उद्घाटन समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मई 2023 में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस चार मंजिला अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी और मात्र डेढ़ साल के भीतर इस कॉम्प्लेक्स को सभी सुविधाओं के साथ लोगों को सौंपना जनहित में एक बड़ी पहल है जिसके लिए यहां के निवासी सदैव पंजाब के मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने दिड़बा क्षेत्र के निवासियों को भी बधाई दी।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम लोगों को अपने दैनिक प्रशासनिक कार्य करने में आने वाली कठिनाइयों को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए इस अत्याधुनिक उपमंडलीय परिसर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सब-डिवीजनल कॉम्प्लेक्स को आम आदमी पार्टी की अगुआई वाली पंजाब सरकार ने करीब 10 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार किया है, जबकि इसका एस्टीमेट 12 करोड़ रुपये था.

उन्होंने बताया कि इस चार मंजिला भवन में भूतल पर एसडीएम कार्यालय, एसडीएम कोर्ट व फर्द केंद्र स्थापित किया गया है जबकि पहली मंज़िल पर तहसीलदार कार्यालय व कोर्ट, दूसरी मंज़िल पर बीडीपीओ कार्यालय व कानूनगो कार्यालय, तीसरी मंजिल पर डीएसपी कार्यालय व बीडीपीओ कार्यालय स्थापित किया गया है जबकि चौथी मंजिल पर सीडीपीओ कार्यालय बनाया गया है, जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस संबंधी सरकारी सेवाएं मिल सकेंगी और गाँवो एवं शहर के वासियों को आसपास के सब डिवीज़न में अपने काम करवाने नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज, पंजाब लघु उद्योग निगम के चेयरमैन दलबीर सिंह ढिल्लो, पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक कुमार लक्खा, कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन सतिंदर सिंह चट्ठा , जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू , डीआइजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू, डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि, एसडीएम राजेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही और बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी और नेता मौजूद रहे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments