Punjab DIG Bribery Case — पंजाब में DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) और उनके बिचौलिए कृष्नु शारदा (Krishnu Sharda) की गिरफ्तारी ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। CBI ने रिश्वतखोरी (Bribery) के इस मामले में दोनों को 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हॉकी के नेशनल प्लेयर रहे कृष्नु ने तीन साल पहले मैदान छोड़ा और अफसरों के लिए ‘सेटिंग कराने’ का नया खेल शुरू किया।
CBI की जांच में सामने आया है कि कृष्नु पुलिस विभाग में हर तरह के काम करवाने का दावा करता था — चाहे किसी FIR में नाम डलवाना हो या निकलवाना, या किसी जांच को मोड़ देना। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों और नेताओं के साथ तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कृष्नु पहले सिद्धू परिवार के लिए निजी सहायक (Personal Assistant) के तौर पर भी काम कर चुका है। फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल “Krishnu Hockey” के नाम से बनी हुई है, जिसमें 4800 से ज्यादा पुलिस और राजनीतिक संपर्कों की लिस्ट है।
कृष्नु शारदा कौन है:
कृष्नु पंजाब के पटियाला जिले के नाभा का रहने वाला है। वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। मां की मौत के बाद पिता प्राइवेट बिजली कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। उसकी पत्नी और पांच साल का बेटा है।
नाभा में पला-बढ़ा कृष्नु ग्रेजुएशन के बाद चंडीगढ़ चला गया था, जहां वह हॉकी खेलते हुए नेशनल टीम तक पहुंचा। वह टीम में सेंट्रल फॉरवर्ड के रूप में खेलता था। पुलिस विभाग में भर्ती की चाहत ने उसे अफसरों से जोड़ दिया, लेकिन नौकरी न मिलने के बाद उसने पुलिस अधिकारियों के बीच ‘मिडिलमैन’ का काम शुरू कर दिया।
पंजाब पुलिस में भ्रष्टाचार और प्रभाव के दुरुपयोग के आरोप नए नहीं हैं। लेकिन इस बार मामला इसलिए खास है क्योंकि इसमें एक DIG रैंक के अधिकारी और एक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। यह घटना उस नेटवर्क को उजागर करती है, जहां खिलाड़ी, राजनेता और पुलिस अधिकारी निजी लाभ के लिए जुड़ते दिख रहे हैं। CBI की इस कार्रवाई को राज्य में बढ़ते ‘पुलिस-पॉलिटिक्स नेक्सस’ पर करारा झटका माना जा रहा है।
CBI की कार्रवाई और आगे की जांच:
16 अक्टूबर को CBI ने कृष्नु को फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। CBI के अधिकारियों का कहना है कि कृष्नु से पूछताछ में कई और अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं।
CBI को शिकायत देने वाले कारोबारी आकाश बत्ता ने बताया कि कृष्नु उसे पहले से जानता था और उसने ही DIG भुल्लर को उसके बारे में जानकारी दी थी। इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां अब खुलने लगी हैं।
इस बीच, कृष्नु की गिरफ्तारी के बाद उसका परिवार घर छोड़कर गायब है। नाभा स्थित उसके घर पर ताला लटका है और पड़ोसी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो साल में कृष्नु का रुतबा काफी बढ़ गया था — वह हर अफसर से ‘सेटिंग’ करवाने का दावा करता था।
मुख्य बातें (Key Points):
-
CBI ने पंजाब DIG Harcharan Singh Bhullar और बिचौलिए Krishnu Sharda को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया।
-
कृष्नु पूर्व National Hockey Player रह चुका है और अफसरों के लिए मिडिलमैन का काम करता था।
-
कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu और अन्य राजनेताओं से भी उसके करीबी संबंध रहे।
-
गिरफ्तारी के बाद कृष्नु का परिवार फरार है, CBI जल्द दोबारा पूछताछ कर सकती है।






