Punjab DIG Bribery Case में बड़ा मोड़ आ गया है। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर और उनके करीबी बिचौलिए कृष्नु को शुक्रवार को चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट पेशी के दौरान भुल्लर ने अपना चेहरा रुमाल से ढक रखा था, लेकिन जज ने तुरंत उसे हटाने का निर्देश दिया।

सीबीआई कोर्ट में पेशी और कोर्ट का रुख : पेशी के दौरान जब मीडिया ने सवाल पूछे, तो DIG भुल्लर ने बस इतना ही कहा — “कोर्ट इंसाफ करेगा, हर चीज का जवाब देंगे।” इसके बाद उन्हें बुड़ैल जेल भेज दिया गया। वहीं, बचाव पक्ष के वकील एच.एस. धनोआ ने आरोप लगाया कि भुल्लर को सुबह 11:30 बजे हिरासत में लिया गया, लेकिन गिरफ्तारी की औपचारिकता रात 8 बजे पूरी की गई। अदालत में भुल्लर की दवाइयों के लिए भी अनुरोध किया गया, जिस पर जज ने जेल प्रशासन को नियमों के तहत दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
CBI की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की बरामदगी : CBI की 21 घंटे लंबी छापेमारी के दौरान DIG भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-40 वाले घर से 7 करोड़ रुपये नकद, 15 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां, महंगी विदेशी शराब की बोतलें, लग्जरी घड़ियां और तीन हथियार मिले। सभी बरामद सामान जब्त कर सीबीआई ऑफिस में जमा करा दिया गया है।
भ्रष्टाचार का खुलासा कैसे हुआ? : CBI ने 16 अक्टूबर को DIG भुल्लर और उनके सहयोगी कृष्नु को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता की शिकायत के बाद हुई थी। व्यापारी ने बताया था कि DIG ने उसके खिलाफ 2023 में दर्ज एक फर्जी बिल-बिल्टी केस को निपटाने के लिए ₹8 लाख रिश्वत मांगी थी। CBI ने जब ट्रैप लगाया तो कृष्नु को सेक्टर-21 में रिश्वत लेते पकड़ा गया, इसके बाद DIG भुल्लर को भी उनके मोहाली ऑफिस में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पृष्ठभूमि (Background Context)
हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हैं और पूर्व DGP एम.एस. भुल्लर के पुत्र हैं। वे कई जिलों में SSP और DIG के रूप में तैनात रहे हैं। पहले भी उन पर विवादों के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन रिश्वत कांड में गिरफ्तारी ने उनके करियर पर बड़ा दाग लगा दिया है। इस मामले ने पंजाब पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि CBI की सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि एजेंसी अब उच्चस्तरीय भ्रष्टाचार को लेकर बेहद गंभीर है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
CBI ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्नु को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
-
भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित घर से 7 करोड़ नकद, लग्जरी सामान और हथियार बरामद हुए।
-
अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
-
व्यापारी आकाश बत्ता से 8 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया।






