अबोहर (The News Air) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज अबोहर के अनाज मंडी में ओलावृष्टि और भयंकर आंधी से हुए नुकसान के पीड़तों को मुआवजा वितरित किया। उन्होंने सबसे पहले गांव बकैनवाला में बवंडर के कारण मकानों को हुए नुकसान के लिए पीड़ित 6 लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपए मुआवजा राशि बांटी।
उन्होंने बताया कि जिला फाजिल्का के 362 गांवों में हुई गिरदावरी में 12 करोड़ 94 लाख 79600 का एस्टीमेट बनाया गया, जिसमें से आज पहले दिन 6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और प्रभावित किसानों के खातों में डाल दिए गए।

किसानों को मुआवजा राशि के चैक बांटते मुख्यमंत्री भगवंत मान।
पिछली सरकारों ने नहीं करवाई गिरदावरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महिीने क्षेत्र में आए बवंडर से पिछले 25 सालों से लगे पुराने बाग नष्ट हो गए। लोगो की फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा। इस घटना के 2 दिन बाद ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तो देखा कि गेहूं की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और अधिकारियों से पुराने मुआवजा के बारे में पूछा।
अधिकारियों ने कहा कि गत सरकारों में प्रभावित एरियों में गिरदावरी नहीं कराई, लेकिन इस बार उन्होंने सभी पटवारियों को आदेश किए कि किसी एक के घर बैठकर गिरदावरी न करें, बल्कि खेतों में जाकर खुद गिरदावरी करें। गिरदावारी पूरी पारदर्शिता से करवाई गई। 20 दिनों के अपने वादे के अनुसार, मुआवजा राशि देना शुरू किया। बैसाखी के दिन से मुआवजा राशि बांटने की शुरुआत की गई।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से जिन लोगों के घर टूट गए हैं, उनको 1 लाख 20 हजार रुपए जारी किए गए हैं। CM मान ने कहा कि सहकारी बैंकों की लिमिट को भरने में भी इस बार छूट दी गई है। अंत में मौके पर मौजूद बल्लुआना विधायक गोलडी मुसाफिर ने कार्यक्रम में पहुंचें सभी किसानों का धन्यवाद किया।






