बरनाला, 04 जनवरी (The News Air) बरनाला में धुंध के चलते हुए दो भीषण सड़क हादसों ने तीन लोगों की जान ले ली और कई घायल हो गए। घटना संगरूर जिले के खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बसों के साथ हुई।
पहला हादसा मोगा नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां कोहरे के कारण ट्रक अचानक बस के सामने आ गया। ब्रेक लगाने के बावजूद बस ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में जसवीर कौर और सरबजीत कौर की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना में भाकियू एकता सिद्धूपुर की एक और बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें कई किसान घायल हो गए। मौके पर मौजूद किसान नेता नारायण दत्त ने आरोप लगाया कि अब तक न कोई सरकारी अफसर और न ही कोई नेता घायलों की मदद के लिए पहुंचा।
यह हादसे किसानों की महापंचायत के दौरान हुए, जो हरियाणा के टोहाना और पंजाब के मोगा में 4 और 9 जनवरी को आयोजित की जानी हैं। इन महापंचायतों में तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर चर्चा होनी है।