बठिंडा, 30 मई (The News Air) : आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्लियामेंटरी क्षेत्र बठिंडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां ने तूफानी दौरा करते हुए तीन दर्जन चुनाव रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निर्णायक दिन सिर्फ एक दिन दूर है, अब पंजाब के अनखिले लोग अगले पांच सालों के लिए अपना भविष्य लिखेंगे। उन्होंने मतदाताओं को सचेत किया कि अगले दो दिन सत्ता के व्यापारी आपको धन और नशे का लालच देंगे लेकिन आपको पंजाब का वास्ता है कि उस ज़हर को ठुकरा कर अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट देना।
खुड्डियां ने दावा किया कि केंद्र में बन रही ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार देश को तानाशाही के चंगुल से निकाल कर आज़ाद करवाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार में आम आदमी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी, इसलिए पंजाब वासियों का फर्ज बनता है कि देश के हित में संसद में पंजाब से अच्छे प्रतिनिधि चुन कर भेजें, जो पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दमदार आवाज बन सकें। श्री खुड्डियां ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से पैदा हुई पार्टी है, जिसका मकसद लोक सेवा है। उन्होंने कहा कि कुटिल चालों से सत्ता पर काबिज होना पार्टी का मकसद कभी नहीं रहा। उन्होंने बड़े गर्व से आशा व्यक्त की कि पंजाबी बहुत समझदार और दानिशमंद हैं। यह दूरदर्शिता से फैसला लेकर पंजाब की भलाई में गहरा योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाबी भावुक बहुत हैं, पर यह अगले पांच सालों के भविष्य का मामला होने के कारण भावुकता को त्याग कर और वास्तविकता को देखते हुए ही वोट देनी चाहिए।
खुड्डियां ने कहा कि पिछले सत्तर सालों से बारी-बारी से संसद सदस्य बनते आ रहे पारंपरिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को पंजाबियों ने अच्छी तरह से पहचान लिया है और इस बार पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को 13 की 13 सीटों पर जीत कर ‘आप’ के लोकसभा सदस्यों की कारगुजारी को पांच सालों के लिए आजमाएंगे। श्री खुड्डियां ने ‘आप’ की कारगुजारी पंजाब सरकार के दो सालों का विकास मुखी रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें 45 हजार बिना सिफारिश और रिश्वत के नौकरियां, 90 प्रतिशत खपतकारों के जीरो बिजली बिल, भ्रष्टाचार रहित प्रशासन, आम लोगों की सरकार तक पहुंच वगैरह अनेक मदें शामिल हैं।
खुड्डियां ने कहा बठिंडा मालवा की राजधानी के रूप में मशहूर है और उनकी दिली ख्वाहिश है कि बठिंडा क्षेत्र का बहु-पक्षीय विकास करके सचमुच राजधानी के मान का बनाया जाए और इस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात एक कर देंगे।
खुड्डियां ने आज क्षेत्र के गांवों सेमा, भुच्चो, लहरा बेगा, लहरा धूरकोट, लहरा मोहब्बत, लहरा खाना, चक्क भक्तू, चक्क राम सिंह वाला, चक्क फतेह सिंह वाला, तुंगवाली, भुच्चो मंडी आदि में चुनावी जलसों को संबोधित किया।