अंधेरी गलियों में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस रेड में संचालिका समेत 7 गिरफ्तार

0
Prostitution was going on in dark streets, 7 arrested including operator in police raid.
Prostitution was going on in dark streets, 7 arrested including operator in police raid.

नोएडा, 3 मार्च (The News Air) नोएडा पुलिस के कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने नोएडा के सलारपुर गांव में किराए का मकान मे चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो लड़कियों को रेस्क्यू भी किया गया है। पुलिस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

नोएडा के सलारपुर की अंधेरी गलियों में काला गेट, सलारपुर स्थित है नीरज भाटी का मकान है जिसमें अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इस रैकेट की सरगना माला देवी अपने सहयोगी मनप्रीत के साथ मिलकर इस सेक्स रैकेट को चला रही थी। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि इसकी सूचना थाना 39 पुलिस को मिली थी। जिस पर थाना प्रभारी 39 की पुलिस टीम ने एएचटीयू की टीम के साथ मिलकर पहले बताए गए स्थान पर एक नकली ग्राहक को भेजा, नकली ग्राहक द्वारा आरोपियों से बातचीत करने के बाद जब डील हो गई, तब भेजे गये नकली ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम में मकान पर छापा मारकर माला देवी, मनप्रीत और ग्राहक अनिल, राजन, सगीर, अभिषेक और हरीश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, 2,100 रुपये नगद और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि छापे के दौरान दो लड़कियों रेस्क्यू किया गया। जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था पूछताछ के दौरान पता चला कि मनप्रीत ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही नीरज भाटी के यहां दो कमरे किराए पर लिए थे उन्हीं कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। जिसके कारण आसपास के लोग काफी परेशान थे। पुलिस ने आरोपियों को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments