प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

0

नई दिल्‍ली,18 जुलाई (The News Air): प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 18 साल की उम्र में साल 2000 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. उसी के तुरंत बाद उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया था. वो पहली बार तमिल फिल्म ‘थमिजान’ में नजर आईं. फिर साल 2003 में आई फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए थे. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जो हिट नहीं बल्कि सुपरहिट हुईं. इनमें ‘अंदाज’, ‘ऐतराज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘क्रिश’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ये सभी फिल्में उनकी बॉलीवुड डेब्यू के 3 साल के अंदर ही रिलीज हुई थीं.

उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कई सुपरस्टार के साथ काम किया है. साल 2015 तक प्रियंका ने लगातार बॉलीवुड फिल्में की. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों पर उतनी तवज्जो नहीं दी. ऐसा नहीं है कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट ही रही हो. कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही. लेकिन आज वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. अब वो एक ग्लोबल स्टार हैं. किसी दूसरे देश में जाकर अपने कदम जमाना और बिल्कुल ‘A’ से शुरू करना आसान नहीं होता है. लेकिन प्रियंका ने हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई.

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्में

अब तक प्रियंका चोपड़ा कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पिछले 5 सालों में उन्होंने 6 फिल्मों में काम किया है. इनमें साल 2020 में आई शॉर्ट फिल्म ‘वी आर ओनली फैमिली’, ‘वी कैन बी हीरोज’ और ‘हैप्पीनेस कंटिन्यू’, साल 2021 में ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’, साल 2023 में ‘लव अगेन’ और ‘टाइगर’ फिल्मों के नाम शामिल हैं.

इनमें से ‘टाइगर’ में प्रियंका ने एक्टिंग नहीं की है, बल्कि नरेट किया है. इसके अलावा अब वो एक और हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन फ्रैंक ई फ्लावर्स कर रहे हैं. प्रियंका इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. इसके अलावा वो साल 2023 में हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाेडल’ में भी नजर आई थीं, जो काफी चर्चा में रही थी.

ऐसे रचा इतिहास

प्रियंका चोपड़ा को पावर वूमेन कहा जता है. वो हमेशा अपनी बात बहुत मुखर अंदाज में बयां करती हैं. जहां भारत में एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम फीस दी जाती है. वहीं प्रियंका ने हॉलीवुड में एक्टर्स जितनी फीस लेकर इतिहास रचा है. इसके साथ ही वो हॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली इंडियन एक्ट्रेस भी बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 92 मिलियन फॉलोअर्स हैं.*

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments