Price Hike Alert: महंगी हो गई Kia की सेल्टोस, अब इतनी ढीली करनी होगी जेब

0

Kia Price Hike Alert: किया की एसयूवी अब महंगी हो गई हैं। किया इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की कीमतें भारत में बढ़ा दी हैं। इसकी कीमतों में 19 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। प्राइस हाइक के बाद अब किया की सेल्टोस भारत में 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू है। किया की सिर्फ सेल्टोस ही नहीं बल्कि किया ने अपनी सोनेट एसयूवी (Sonet SUV) की भी कीमतें इस महीने से बढ़ा दी हैं। इसके भाव में अधिक इजाफा हुआ है और ये 27 हजार रुपये तक महंगी हुई हैं।

किया की सेल्टोस एसयूवी के मार्केट में 10 वैरिएंट्स उपलब्ध हैं जिसमें से एक तो अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। ये वैरिएंट हैं- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स, जीटीएक्स+ (एस), जीटीएक्स+, एक्स0लाइन (एस)। इनमें से कुछ वैरिएंट्स की कीमतें 2 हजार रुपये से 19 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं। इस प्राइस हाइक के बाद टॉप-स्पेसिफिकेशन वाली डीजल ऑटोमैटिक में एक्स-लाइन वैरिएंट अब 20.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।

नए जीटीएक्स वैरिएंट में क्या है खासियत

किया की सेल्टोस की अभी हाल ही में जीटीएक्स वैरिएंट आई थी। यह वैरिएंट एचटीएक्स+ (एस) और जीटीएक्स+ (एस) के बीच है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच की अलॉय व्हील्स है। इसके अलावा फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड है, एडीएस सुईट और डुएल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल लिस्टम है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments