चंडीगढ़,15 जनवरी (The News Air) : पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायतों को भंग करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जिन गांवों की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें भंग कर कामकाज चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी की जाए। इस संबंध में जिला विकास अधिकारियों द्वारा अलग-अलग गांवों में प्रबंधक नियुक्त करने के लिए अधिकारियों के नामों की मांग 16 जनवरी तक कर ली गई हैं। इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले पंजाब सरकार ने पंचायतों को भंग कर दिया था, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद इन पंचायतों को बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर इन पंचायतों को भंग करने की तैयारी चल रही है।