Prashant Kishor Press Conference After Bihar Election Defeat : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता का विश्वास जीतने में नाकामयाब रहे और इसी प्रायश्चित के तौर पर वह 20 तारीख को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखेंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा, “हम लोगों से जरूर कुछ गलती हुई होगी, हमारे प्रयास में, हमारी सोच में या हमारे बताने के तरीके में। जनता ने हम लोगों पर वो विश्वास नहीं दिखाया, उसकी जिम्मेवारी पूर्णतः मेरी है।”
उन्होंने जन सुराज से जुड़े उन सभी लोगों से माफी मांगी, जिनकी आशाओं पर वह खरा नहीं उतर सके।
‘गलती हुई है, गुनाह नहीं किया’
महज 3.5% वोट मिलने के बावजूद अपनी प्रेस वार्ता में आए पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए पीके ने कहा कि हार के बाद भी वह सर उठाकर कह सकते हैं कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है।
किशोर ने कहा, “हम लोगों ने बिहार में पिछले 30-35 साल से हो रही सिर्फ जाति की राजनीति नहीं की है, समाज में जातियों का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज ने न तो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की और न ही बिहार की गरीब जनता को पैसा देकर उनका वोट खरीदने का गुनाह किया है।
अभिमन्यु वध का दिया उदाहरण
प्रशांत किशोर ने अपनी हार की तुलना महाभारत में हुए अभिमन्यु वध से की। उन्होंने कहा, “पांडवों के साथ स्वयं भगवान कृष्ण थे, फिर भी अभिमन्यु को घेर कर छल से मार दिया गया।”
उन्होंने कहा, “लेकिन उससे महाभारत नहीं जीता गया। महाभारत जीता तो अंत में वही, जो सही रास्ते पर था, जो धर्म के साथ था। आप निश्चित जानिए कि जीत तो जन सुराज की ही होगी।”
‘बिहार छोड़कर नहीं जाऊंगा’
प्रशांत किशोर ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि वह हार के बाद बिहार छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, “अगर कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा, तो यह आपका भ्रम है।”
पीके ने अंग्रेजी की एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “जब तक आप छोड़ेंगे नहीं, तब तक आप हार नहीं सकते हैं।”
‘दोगुनी मेहनत से करेंगे काम’
उन्होंने ऐलान किया कि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं और बिहार को सुधारने के अपने संकल्प पर कायम हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा, “जितनी मेहनत करते हुए आपने मुझे 3 साल में देखा है, उससे दोगुनी मेहनत करेंगे और पूरी ताकत से लगेंगे। पीछे हटने का सवाल नहीं है।”
उन्होंने बताया कि वह 20 तारीख को गांधी भितिहरवा आश्रम में 24 घंटे का उपवास रखेंगे और जन सुराज के सभी साथी भी प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक उपवास रखेंगे।
मुख्य बातें (Key Points)
-
प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव में हार की 100% जिम्मेदारी ली और जनता से माफी मांगी।
-
उन्होंने कहा कि जन सुराज ने जाति या धर्म की राजनीति नहीं की और न ही वोट खरीदे, इसलिए कोई “गुनाह नहीं किया”।
-
हार के प्रायश्चित के तौर पर पीके 20 तारीख को गांधी आश्रम में एक दिन का “मौन उपवास” रखेंगे।
-
उन्होंने साफ किया कि वह बिहार छोड़कर नहीं जाएंगे और पहले से “दोगुनी मेहनत” के साथ काम करेंगे।






