Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर जारी हुआ सनी देओल की फिल्म का पोस्टर, एकदूजे की आंखों में खोए दिखे तारा सिंह और सकीना

0
Gadar 2
Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर जारी हुआ सनी देओल की

सनी देओल और अमीषा पटेल की आनेवाली फिल्म ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ (Gadar 2) के मेकर्स ने पहली तस्वीर जारी कर दी है. इस तस्वीर में तारा सिंह और सकीना रोमांटिक अंदाज में एकदूजे को निहारते नजर आ रहे हैं. यह रोमांटिक पीरियड ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के इस पोस्टर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

तारा सिंह और सकीना की रोमांटिक तस्वीर

सनी देओल और अमीषा पटेल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “क्या आप तारा सिंह और सकीना की इस महाकाव्य प्रेम कहानी को एक बार फिर से देखने के लिए तैयार हैं? गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ हो रही है.” गदर 2 की घोषणा के बाद से प्रशंसक तारा सिंह और सकीना को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

गदर 2 मचायेगी बॉक्स ऑफिस पर

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, ‘किसको किसको लगता हैं कि जितने भी रिकॉर्ड बने हैं सब के सब गदर 2 तोड़ देगा.’ एक और यूजर ने लिखा, आपलोग इस फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च करेंगे. एक और यूजर ने लिखा, अबकी बार गदर-2 गदर मचायेगी बॉक्स ऑफिस पर. एक और यूजर ने लिखा, बिल्कुल हम आपकी आनेवाली फिल्म पूरी तरह से देखने के लिए तैयार हैं. एक यूजर ने लिखा, हम इसे लेकर बहुत उत्सहित हैं.

सकीना का किरदार निभाना सपने जैसा

अमीषा पटेल ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा था कि, “ऐसी ऐतिहासिक फिल्म पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. तारा सिंह (सनी देओल) के साथ सकीना के किरदार को निभाने के लिए वापसी करना सपने जैसा है. यह मेरे लिए 20 साल की तरह नहीं लगता है. सकीना मेरे खून का हिस्सा है, इसलिए किरदार में ढलने के लिए किसी मेहनत की जरूरत नहीं पड़ी. गदर करते हुए मुझे भी लगा कि वह मेरा ही विस्तार है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत आसान है.”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments