Share Market LIVE: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन को मिल रहा है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते सुबह मार्केट पॉजिटिव खुला। BSE Sensex 66,532पर खुला। इसी तरह Nifty भी 19,784पर खुला। बाजार की तेजी में ऑटो और मेटल शेयर चमक रहे हैं। निफ्टी में Hero Motocorp और Hindalco के शेयर टॉप गेनर हैं। जबकि PowerGrid के शेयर में करीब 4%की नरमी देखने को मिल रही है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, कोल इंडिया, टेकएम, आयशर मोटर्स, एमएंडएम, डॉ. रेड्डी, एलटीआईएम, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, इंफी, सिप्ला, टीसीएस, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, बजाज-ऑटो, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, अपोलो अस्पताल, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, रिलायंस, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट, एसबीआईएन, एलटी, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, टाटा उपभोक्ता है।
ये कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजे
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox), वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Ent) और Thermax जैसी कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इस वजह से आज ये सारे स्टॉक चर्चा में हैं।