नई दिल्ली (The News Air) जहां एक तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में बीते 20 अप्रैल को आतंकियों ने भारतीय सेना के एक ट्रक को स्टिकी बम से निशाना बनाया था। वहीं हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं अब इस हमले के बाद पाकिस्तान की रूह कांप रही है।
अब्दुल बासित का बड़ा बयान
दरअसल भारत में पाकिस्तान के हाईकमिश्नर रह चुके अब्दुल बासित (Abdul Basit) ने अब कहा है कि, भारत जल्द ही पाकिस्तान में एक और बड़े सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकता है। बासित ने यह भी कहा कि, बीते 20 अप्रैल को जम्मू के पुंछ में भारतीय सैनिकों पर हमला हुआ था।
पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक
इसके बाद से पाकिस्तान में यही चर्चा है कि भारत एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।इतना ही नहीं उन्होंने आशंका जताई है कि पाकिस्तान पर भारत की तरफ से जवाबी हमले का खतरा मंडरा रहा है और यह ऐसा दरअसल पुंछ हमले की वजह से है। जिसमें 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
वहीं पुराने ढोल
हालांकि फिर बासित ने पुंछ आतंकी हमले को जायज ठहराने के लिए अपने वहीं पुराने और नाकामयाब तर्क भी दिए। उनका कहना था कि, चाहे जिसने भी पुंछ में इंडियन आर्मी पर हमला किया हो, उसने सिर्फ वहां की मिलिट्री को ही निशाना बनाया, किसी सिविलियन या अवाम को नहीं। शायद यह मुजाहिदीन रहे हों, जो अपने हक की जंग वहां लड़ रहे हैं। ऐसा जब कोई आंदोलन होता है तो उसमें मिलिट्री को ही निशाना बनाया जाता है, आम नागरिकों को नहीं। भारत बहुत अच्छे से जानता है कि वो अब कहां और कौनसे खतरे में खड़ा है।
हमला और पाकिस्तानी कनेक्शन
जानकारी दें कि, इस मामले पर न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े होने का संदेह है। ये भी जानकारी मिली थी कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि, पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान में चुनाव रुकवाने के लिए पुंछ में बड़ा आतंकी हमला करवाया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की फौज और ISI के साथ मिल कर की बड़ी साजिश रची गई है। मीडिया में ऐसे भी खबर है कि, कश्मीर में पाकिस्तान अभी और बड़े हमले की कोशिश कर सकता है।