कोचिंग छात्र की मौत, छान-बीन में जुटी पुलिस

0
पुलिस

कोटा (The News Air): राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में एक कोचिंग छात्र की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि कथित तौर पर आत्महत्या से छात्र की मौत हुई है। छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस मौत के कारण का पता लगा रही है।  

शव पंखे से लटका मिला शव 
मामला कोटा के  थाना विज्ञान नगर का है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो छात्र का शव पंखे से लटका मिला। छात्र को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुटी है।

पुलिस  ASI नवल किशोर ने बताया कि हमें थाने पर सूचना मिली थी जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। हमें छात्र का शव पंखे से लटका मिला। हमने उसको नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित किया। हमने परिवारजनों को सूचित कर दिया है। मृत्यु के कारण का पता लगाया जा रहा है।

बता दें, राजस्थान स्थित कोटा एक कोचिंग हब के रूप में मशहूर है। मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने को इच्छुक छात्र बहुत अधिक मात्रा में आकर यहां तैयारी करते हैं। सच ये भी है कि आए दिन कोटा स्थित कोचिंग संस्थानों से छात्रों की मौत की खबर सामने आती रहती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments