चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब पुलिस ने जीरकपुर के बिशनपुरा में नकली दवाएं बनाने वालों पर छापामारी की है। आयुर्वेदिक कंपनी लाइफ अवेदा की शिकायत पर पुलिस ने नकली दवाएं बनाने वाले हरप्रीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है।
थाना जीरकपुर के SHO के निर्देश पर ASI नायब सिंह पुलिस टीम समेत 28 जून की देर शाम आरोपी कंपनी के संचालक आरोपी हरप्रीत सिंह के जीरकपुर स्थित ऑफिस पहुंचे। यहां उससे चंद सेकेंड पूछताछ करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में डाल लिया। साथ ही एक बैग व अन्य सामान भी जीरकपुर थाने साथ ले गए। लेकिन आरोपी हरप्रीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सूचना परिवार को बीती रात 3 बजे फोन कर दी।
कंपनी कर्मचारियों से मंगवाए दवाइयों के सैंपल
आरोपी हरप्रीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद थाना जीरकपुर के तीन पुलिसकर्मी 28 जून की ही रात उसके बिशनपुरा स्थित ऑफिस पहुंचे। यहां कंपनी के कर्मचारी हर्ष से पूछताछ के बाद उससे दवाइयों के सैंपल प्रॉडक्ट पुलिस थाने मंगवाए गए। साथ ही ASI नायब सिंह के कहने पर पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में मौजूद PC उठा लिए। इसके बाद पुलिसकर्मी आज सुबह कंपनी कर्मचारी हर्ष के घर पहुंचे और तलाशी के बाद उसे अपने साथ ले गए।
SHO ने छिपाई जानकारी
जीरकपुर थाना SHO से 28 जून की रात मामले में की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मांगी गई। लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने और किसी प्रकार की कार्रवाई से भी इनकार किया। लेकिन आज सुबह SHO जीरकपुर से दोबारा संपर्क करने पर उन्होंने आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। SHO ने मामले संबंधी अन्य तथ्यों और कार्रवाई की जानकारी देने से इनकार किया।