पठानकोट (The News Air) पंजाब के पठानकोट में बैसाखी के पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। जिसके चलते पठानकोट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस की ओर से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है। वहीं, अगर कोई अज्ञात व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी आइडेंटिटी भी चेक की जा रही है, ताकि कोई शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे सके।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी विक्रम सिंह।
इस बारे में बात करते हुए विक्रम सिंह, डीएसपी रेलवे ने बताया कि बैसाखी पर्व को मुख्य रखते हुए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। जिसके चलते बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के सामान को भी चेक किए जा रह हैं।