नई दिल्ली, 07 जून (The News Air): केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे। थर्ड टर्म में जीत के बाद जब प्रधानमंत्री संसद पहुंचे तो उनका अंदाज बिल्कुल पहले जैसा ही नजर आया। जब वो संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक पहुंचे तो उन्होंने भारतीय संविधान को अपने हाथ में लेकर सिर माथे से लगाया। संविधान को नमन करने के बाद मोदी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान एनडीए सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने किया भारतीय संविधान को नमन
पीएम मोदी ने जिस तरह से तीसरे टर्म में जीत के बाद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एंट्री की तो उनका पहली बार पार्लियामेंट में आने की तस्वीरें जेहन में ताजा हो गईं। 2014 में जब वो जीत कर संसद पहुंचे थे तो उस समय संसद भवन के गेट पर लेटकर पार्लियामेंट को प्रणाम किया था। इसके बाद उन्होंने सदन में एंट्री की थी।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का मेज थपथपाकर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए शुक्रवार को संसद पहुंचे। बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और स्वागत किया। एक बार फिर तीसरे टर्म में जब नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पार्लियामेंट पहुंचे तो उन्होंने संविधान को नमन किया। उन्होंने सिर झुकाकर संविधान को प्रणाम किया। इस दौरान पूरा सेंट्रल हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
राजनाथ ने रखा पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव
एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा। उन्होंने पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रस्ताव रखा, जिसका सभी पार्टियों ने समर्थन किया। टीडीपी चीफ ने कहा कि भारत के लिए पीएम मोदी ही उपयुक्त हैं। मोदी ने भारत को ग्लोबल पॉवर बनाया। चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया।
गडकरी ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मोदी नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला। हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने काम किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं।








