ईस्ट चंपारण (Bihar Lok Sabha Election 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के ईस्ट चंपारण में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है। कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
@BJP4India के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है।
4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा – देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर।
विकसित भारत, विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता आतुर है!
पूर्वी चंपारण, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम श्री @narendramodi… https://t.co/47t2Iib4ib
— BJP (@BJP4India) May 21, 2024