अहमदाबाद, 12 मार्च (The News Air) साबरमती आश्रम में मास्टर प्लान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बापू का यह साबरमती आश्रम हमेशा से एक अद्भुत उर्जा का केंद्र रहा है। मुझे जब भी यहां आने का मौका मिलता है। तो मैं अपने अंदर बापू की प्रेरणा सत्य अंहिसा के आदर्श और भक्ति के संकल्प को स्पष्ट रूप से महसूस करता हूं। देश के गरीबों और वंचितों के पति सेवा ही ईश्वर की सेवा है। साबरमती आश्रम आज भी बापू के इन मूल्यों को जीवित रखता है।
बापू के आदर्श और उनसे जुड़े प्रेरणातीर्थ राष्ट्र निर्माण की यात्रा में हमारा निरंतर मार्गदर्शन करते रहेंगे। pic.twitter.com/LeDTGB14Yd
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024