Chenab Rail Bridge Inauguration – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) का उद्घाटन किया। यह ब्रिज चिनाब नदी (Chenab River) पर बनाया गया है और इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है। पुल की ऊंचाई 359 मीटर है, जो पेरिस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से भी 35 मीटर अधिक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने पुल के पास स्थित व्यू प्वाइंट (View Point) पर पहुंचकर परियोजना की तकनीकी जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुल पर तिरंगा फहराने के बाद अंजी ब्रिज (Anji Bridge) का भी उद्घाटन किया, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है। इसके बाद उन्होंने कटरा (Katra) से श्रीनगर (Srinagar) के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) को पहली बार शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ेगी। कटरा रेलवे स्टेशन (Katra Railway Station) पर ट्रेन के रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने यात्रियों और चालक दल से भी संवाद किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने चिनाब ब्रिज के पास स्थित रेलवे संग्रहालय (Railway Museum) का भी दौरा किया, जिसमें उन्होंने इंजीनियरों और श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने इस पुल को कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।
इस ऐतिहासिक दिन का समापन वंदे भारत के उद्घाटन से हुआ। यह ट्रेन अब नियमित रूप से श्रीनगर (Srinagar) और श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) के बीच चलेगी। ट्रेन का चेयर कार किराया ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹1320 तय किया गया है। इससे पहले जो यात्रा सड़क मार्ग से सात घंटे में होती थी, वह अब वंदे भारत से केवल तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे कश्मीर आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में पर्यटन को भी नया जीवन मिलेगा।






