PM Kusum: बंजर जमीन भी उगलेगी सोना, इस सरकारी योजना में कमाई का मौका

0

नई दिल्ली 29 अप्रैल (The News Air) किसानो की फसलों को बेहतर सिंचाई के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। सब्सिडी मिलने पर किसानों को बहुत कम पैसे चुकाना पड़ता हैं। किसान इस योजना के तहत जहां 70 से 80 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप अपने खेत में लगवा सकते हैं। वहीं इसके जरिए वे बेहतर कमाई भी कर सकते हैं।

अगर आप भी सोलर ऊर्जा से शुरू करना चाहते हैं तो फिर सरकार की पीएम कुसुम योजना के साथ जुड़ने की सोच सकते हैं। पीएम कुसुम योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था। जिसके बाद इस योजना का विस्तार किया गया है।

सोलर पंप लगाने के लिए 60 फीसदी छूट

मोदी सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की थी। यह योजना ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 10 फीसदी पैसे खर्च करना होता है। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को बैंक अकाउंट में 60 फीसदी पैसे डाल देती हैं। इसमें केंद्र और राज्यों की ओर से बराबर-बराबर यानी 30-30 फीसदी मुहैया कराया जाता है। इन पंपों को लगाने पर बीमा कवर भी मिलता है। किसानों को इस योजना से काफी फायदा हुआ है। इतना ही नहीं सिंचाई की समस्या भी काफी हद तक खत्म हुई है।

एक लाख तक प्रति एकड़ इनकम

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलते हैं। जिससे वे बिजली बना सकते हैं। इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जा सकता है। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल पहले अपने सिंचाई के काम में करेंगे। उसके अलावा जो बिजली अतिरिक्त बचेगी, उसे विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचकर 25 साल तक आमदनी कर सकते हैं। यानी 25 साल तक कमाई कर सकते हैं। किसान हर साल प्रति एकड़ 60,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक आसानी से कमाई कर सकते हैं।

जानिए कैसे उठाएं फायदा

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए राज्यों की अलग अलग आधिकारिक वेबसाइट जारी की गयी है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://mnre.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करना पड़ता है। किसानों को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसानों को अपनी खेती से जुड़े डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments