नूंह: जिले के कंवरसीका गांव के सरपंच पहलू खान को उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा सस्पेंड किया गया था। जिसकी अपील सरपंच पहलू खान ने कमिश्नर से की थी। इस मामले में कमिश्नर ने सरपंच के खिलाफ उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा निकाले गए। आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है। दरअसल कंवरसीका गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से गांव की सरपंची को लेकर खींचतान है।
दूसरे पक्ष के अमजद पुत्र शमसुद्दीन ने सरपंच पहलू खान की शिकायत उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से की थी। जिस पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने संज्ञान लेते हुए सरपंच को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही कमिश्नर फरीदाबाद डिवीजन ने उपायुक्त के आदेशों पर रोक लगाई है। जिसके बाद सरपंच पहलू खान मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ – साफ कहा है कि गांव के ही कुछ लोग उनके खिलाफ गलत शिकायत लगा रहे हैं।