मुबंई, 04 जुलाई (The News Air)‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की पॉलोमी दास ने एविक्शन के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। पॉलोमी ने ये भी कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने से पहले उन्होंने चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल के बारे में बहुत गलत सोचा था। उनके रील्स देखने और उसपर आए कमेंट्स पढ़ने के बाद उन्हें बहुत जज किया था। हालांकि, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने के बाद उनकी सोच बदल गई।पॉलोमी दास ने सना सुल्तान और साई केतन राव को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया।
चंद्रिका के लिए दिल में बढ़ी इज्जत- पॉलोमी
पॉलोमी दास ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शाे में आने से पहले मैंने चंद्रिका को बहुत जज किया था, लेकिन शो में आने के बाद मुझे समझ आया कि वो लड़की कहां-कहां से आई है, किस-किस जर्नी से वो आई है। मेरे अंदर अब उस लड़की के लिए बहुत इज्जत है। अब मैं किसी को भी सोशल मीडिया की वजह से जज नहीं करूंगी।’
शिवानी कुमारी पर भड़कीं पॉलोमी
पॉलोमी दास ने आगे कहा, ‘मेरी और शिवानी की दो बार लड़ाई हुई है। शिवानी हमेशा दूसरों से बहुत गंदे तरीके से बात करती है। दूसरे कैसे चल रहे हैं, कैसे कपड़े पहन रहे हैं, कैसे मेकअप कर रहे हैं…इस पर कमेंट करती है। कहीं न कहीं वो अपने साथ वालों की इंसल्ट करती है। वो ऐसी इंसान है जिससे मैं बाहर कभी नहीं मिलना चाहूंगी। जिंदगी में कभी उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहूंगी।’
पॉलोमी के एविक्ट होने के बाद ये सदस्य हुए नॉमिनेट
‘इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इसमें विशाल पांडे, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबुल, सना सुल्तान और मुनीषा खटवानी का नाम शामिल है। अब इसमें ट्विस्ट बाहरवाला लाएगा।’








