Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के कंकड़बाग (Kankarbagh) इलाके में LIVE फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस और STF (Special Task Force) ने मिलकर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कुछ अभी भी फरार हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
कैसे हुई फायरिंग की घटना?
पटना पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे (2 PM) चार अपराधियों ने एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद सभी अपराधी पास के ही एक मकान में जाकर छिप गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पटना एसएसपी (Patna SSP) अवकाश कुमार (Avkash Kumar) के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची। STF कमांडोज़ को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर 4 अपराधियों को पकड़ा
घटना के बाद पटना पुलिस और STF की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। कई घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुछ अभी भी फरार हैं। पटना एसएसपी ने बताया:
“अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की थी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। इलाके में मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हमने अब तक चार अपराधियों को हिरासत में लिया है, और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।”
बिल्डिंग में फंसे थे कई नागरिक, पुलिस ने धैर्य से किया ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में अपराधी छिपे थे, वहां आम नागरिक भी मौजूद थे। इसी वजह से पुलिस ने सतर्कता बरती और बिना फायरिंग के ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों को बिना किसी अनहोनी के काबू करना प्राथमिकता थी।
फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी
पुलिस और STF की टीम अब फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए शहरभर में छापेमारी कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन (Patna Junction), गांधी मैदान (Gandhi Maidan), राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) और दीघा (Digha) इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
क्या था अपराधियों का मकसद?
फायरिंग के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि अपराधियों का मकसद किसी को डराना था या किसी खास व्यक्ति को निशाना बनाना।
पटना पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। अगर इस घटना का संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से निकलता है, तो STF इस केस को अपने हाथ में ले सकती है।