चंडीगढ़ (The News Air) प्रतिपक्ष लीडर कांग्रेस व विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब विधानसभा में चल रही लाइव स्ट्रीमिंग के खिलाफ हाई कोर्ट में जाने का ऐलान कर दिया है। प्रताप सिंह बाजवा का दोष है कि जब सत्ता पक्ष के विधायक या मंत्री किसी मुद्दे को लेकर अपनी बात रख रहे होते हैं तो उनकी फोटो क्लियर दिखाई जाती है। जबकि जब विपक्ष कुछ बोल रहा होता है तो उन्हें दिखाने से गुरेज किया जाता है। विधानसभा में सभी विधायक एक समान है तो विपक्ष के साथ ऐसा पक्षपात क्यों ? इसी पक्षपात को लेकर वह हाई कोर्ट का रुख करने जा रहे हैं।
विधान सभा में भी मुद्दा उठा चुके हैं प्रताप बाजवा
विपक्ष लीडर प्रताप सिंह बाजवा विधानसभा के अंदर भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं कि उन्हें बार-बार पंजाब के पंजाब से बाहर के लोगों द्वारा स्क्रीनशॉट भेजे जा रहे हैं कि जब सत्ता पक्ष के विधायक बोल रहे हैं तो उनकी फोटो नजदीक से दिखाई जाती है जबकि विपक्ष के समय कैमरा काफी दूर कर दिया जाता है, जिस कारण आवाज तो सुनाई पड़ती है परंतु बोलने वाले का चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा है। प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से विधानसभा में यह मुद्दा तो जरूर उठाया था हालाँकि उनका मानना है कि इस पर अभी तक कोई भी गौर नहीं किया गया है। इसी कारण उन्हें हाई कोर्ट का रुख करना पड़ रहा है।