पांच तत्वों में विलीन हुए Parkash Singh Badal, सुखबीर बादल ने दी मुखाग्नि

मुक्तसर साहिब (The News Air): शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल पांच तत्वों में विलीन हो गए। उन्हें बेटे सुखबीर बादल ने मुखाग्नि दी। प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बादल के अपने ही किन्नू के बाग में किया गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए किन्नू के बाग में जगह समतल करके करीब 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा एक समाधि स्थल तैयार किया गया। इसी चबूतरे को बाद में स्मारक में बदल दिया जाएगा और यहां बादल की यादगार बनेगी।

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, अश्वनी शर्मा, तरुण चुघ, मनप्रीत बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए।

Leave a Comment