ऑपरेशन सिंदूर में F-16 विवाद पर अमेरिकी चुप्पी : मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष में क्या पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया गया था? इस सवाल का सीधा जवाब देने से अमेरिकी सरकार ने इनकार कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि इस मामले पर पाकिस्तान सरकार से बात की जाए। इससे यह साफ हो गया कि अमेरिका आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं करेगा कि भारत ने पाकिस्तानी F-16 को गिराया था या नहीं।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) ने पाकिस्तान वायुसेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक फाइटर को मार गिराया था। यह विमान सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरा था, जो पाकिस्तान का एक प्रमुख सैन्य ठिकाना है। बताया गया कि यह कार्रवाई एयरबेस के पास ही हुई। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में चीनी लड़ाकू विमान और तुर्की ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
मामले की पृष्ठभूमि
एफ-16 फाइटिंग फाल्कन अमेरिका में विकसित एक सुपरसोनिक सिंगल-इंजन लड़ाकू विमान है, जिसे पहले जनरल डायनेमिक्स और अब लॉकहीड मार्टिन बनाती है। यह विमान अपनी तेज रफ्तार और युद्ध क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया के 25 से अधिक देशों के पास यह फाइटर जेट है, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है।
इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत-पाक संघर्ष में पांच फाइटर जेट्स गिराए गए, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये किस देश के थे। भारतीय वायुसेना ने बताया कि मई में हुए संघर्ष के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक अन्य सैन्य विमान को मार गिराया गया था।
भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने बेंगलुरु में एक सैन्य कार्यक्रम में कहा कि यह पहला मौका है जब इतने विमानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बड़ा विमान संभवतः एक निगरानी विमान था, जिसे 300 किलोमीटर की दूरी से गिराया गया। इस ऑपरेशन में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई।






