Pakistani Actor Danish Taimoor एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पॉलीगैमी (Polygamy) यानी एक से अधिक शादी करने पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह सब कुछ उनकी पत्नी आएजा खान (Ayeza Khan) के सामने ही हुआ।
Danish Taimoor ने इस वीडियो में कहा –
“मुझे इजाजत है 4 शादियों की, मैं कर नहीं रहा वो अलग बात है। लेकिन यह इजाजत मुझे अल्लाह ने दी हुई है और वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता। यह बात मैं इसके (आएजा) सामने भी कह देता हूं और आज सबके सामने भी कह रहा हूं।”
उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, लेकिन उनकी पत्नी आएजा खान (Ayeza Khan) का रिएक्शन शांत रहा।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Danish Taimoor
Danish Taimoor के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
- एक यूजर ने लिखा – “कैसे अहसान दिखा रहा है कि और शादी कर नहीं रहा! कितना इरिटेटिंग है।”
- दूसरे यूजर ने कहा – “या तो यह आदमी घमंड से भरा हुआ है या फिर इसे पता नहीं है कि कैसे बात करनी चाहिए।”
- वहीं, कुछ लोगों ने इसे “मजाकिया अंदाज” भी बताया, लेकिन ज्यादातर लोग Danish के बयान से नाराज नजर आए।
शो में Danish ने पूछा Ayeza से खास सवाल
Danish Taimoor ने शो के दौरान आएजा से उनके करियर को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा –
“इतना टाइम हो गया माशाअल्लाह काम करते-करते। लगभग 15 साल मुझे इंडस्ट्री में हो चुके हैं। तुमने क्या सोचा, यह जो सफर है, यह कब तक जारी रहना चाहिए?”
इस पर आएजा ने जवाब दिया –
“मुझे लगता है कि मैं जिस तरह की हूं, मुझे काम करने का बहुत शौक है।”
फैंस का रिएक्शन – “Danish ने गलत शब्द चुने!”
Danish और Ayeza की यह बातचीत सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है। कई फैंस का कहना है कि Danish को इस तरह के शब्दों का चुनाव नहीं करना चाहिए था। वहीं, कुछ लोग इसे उनकी “पर्सनल राय” बताते हुए सपोर्ट भी कर रहे हैं।
Danish Taimoor के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उनकी इस सोच से नाराज नजर आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Danish या Ayeza इस पर कोई सफाई देते हैं या नहीं।