Pakistan Mosque Blast: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के अकोरा खटख (Akora Khattak) जिले में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को बड़ा बम धमाका हुआ। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत से ठीक पहले हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
मस्जिद में हुआ धमाका, तालिबान (Taliban) से जुड़े मदरसे से संबंध
यह धमाका जामिया हक्कानिया (Jamia Haqqania) के भीतर स्थित मस्जिद में हुआ, जिसे तालिबान समर्थक मदरसा माना जाता है। पुलिस अधीक्षक अब्दुल राशिद (Abdul Rashid) के मुताबिक, विस्फोट के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
किस संगठन ने किया हमला? जांच जारी
अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्राथमिक जांच में तालिबान और अन्य आतंकी गुटों के संभावित संबंध की बात कही जा रही है। पाकिस्तान में पहले भी मस्जिदों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, जिससे यह हमला भी आतंकी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
रमजान से पहले आतंकी हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा
रमजान के दौरान आमतौर पर पाकिस्तान में सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है, लेकिन इस धमाके ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, रमजान शनिवार या रविवार से शुरू हो सकता है, जो चांद दिखने पर निर्भर करेगा।
अब जांच एजेंसियां इस विस्फोट के पीछे आतंकी संगठनों की साजिश की संभावना की गहराई से जांच कर रही हैं।