Pakistan vs Afghanistan 3rd ODI: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे मैच में 269 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल करते हुए पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है. पाकिस्तान ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में गुलबदीन नईब और फरीद अहमद मलिक ने 2-2 विकेट हासिल किए.
बाबर और रिजवान की साझेदारी ने संभाली पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फखर जमान और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 36 रन ही जोड़ने में कामयाब हो सके. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बाबर आजम ने काफी धीमी शुरुआत की. पाकिस्तान की टीम पहले 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
52 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर आउट हुए. यहां से कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम की पारी को संभालते हुए धीमी गति से स्कोर को लगातार बढ़ाना जारी रखा. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 145 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी हुई. बाबर आजम 60 रन बनाकर जहां राशिद खान का शिकार बने वहीं मोहम्मद रिजवान 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आगा सलमान और मोहम्मद नवाज ने पहुंचाया 260 के पार
धीमी गति के साथ बढ़ रही पाकिस्तानी टीम की रन गति को आगा सलमान और मोहम्मद नवाज ने तेजी देने का काम किया. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली. आगा सलमान ने जहां 38 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद नवाज 30 रन बनाने में कामयाब हो सके. पाकिस्तान की टीम इसकी बदौलत 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में गुलबदीन नईब और फरीद अहमद मलिक ने 2-2 जबकि फजहलक फारुकी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया.