Pakistan 27th Amendment : पाकिस्तान में सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ताकत को असीमित करने वाला विवादास्पद 27वां संवैधानिक संशोधन बिल सोमवार को सीनेट (उच्च सदन) में पास हो गया। इस बिल के तहत ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’ (CDF) नाम का एक नया और ‘सर्वशक्तिमान’ पद बनाया जाएगा। साथ ही एक अलग ‘संवैधानिक न्यायालय’ (Federal Constitutional Court) की स्थापना की जाएगी, जो सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर होगा।
इस बिल को मंगलवार को नेशनल असेंबली (निचले सदन) में पेश किया जाएगा, जहां सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत होने के कारण इसका पारित होना तय माना जा रहा है।
मुनीर बनेंगे ‘सर्वशक्तिमान’, आजीवन फील्ड मार्शल
इस बिल के कानून बनते ही आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बन जाएंगे। वह तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) के सर्वोच्च प्रमुख होंगे। संशोधन में यह भी प्रावधान है कि CDF का पद संभालने वाले को ‘फील्ड मार्शल’ बनाया जाएगा, जो आजीवन पद पर रहेगा। यानी मुनीर ने इस संशोधन के जरिए खुद को जीवनभर के लिए सबसे ताकतवर पद पर काबिज रखने का इंतजाम कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नया ‘संवैधानिक कोर्ट’
बिल में एक नया ‘फेडरल कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट’ (FCC) बनाने का भी प्रस्ताव है, जो संविधान से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई करेगा। इसका मतलब है कि मौजूदा सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक निगरानी की भूमिका लगभग खत्म हो जाएगी और वह सिर्फ दीवानी और आपराधिक मामलों की अपीलीय अदालत बनकर रह जाएगा।
विपक्ष का भारी हंगामा, फाड़ीं बिल की प्रतियां
जैसे ही सीनेट में बिल पर वोटिंग शुरू हुई, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसदों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने बिल की प्रतियां फाड़कर कानून मंत्री आजम नजीर तरार की ओर फेंकीं और ‘संविधान की मौत’ के नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। उनकी गैरमौजूदगी में सरकार ने दो-तिहाई बहुमत से बिल पास करा लिया।
‘साइलेंट तख्तापलट’ का आरोप
विपक्ष का आरोप है कि यह संविधान संशोधन असल में एक ‘साइलेंट तख्तापलट’ (Silent Coup) है, जो मुनीर को सरकार और न्यायपालिका, दोनों से ऊपर बना देगा। विश्लेषकों का मानना है कि यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे व्यापक और खतरनाक संविधान संशोधन साबित हो सकता है।
मुख्य बातें (Key Points):
- पाकिस्तान सीनेट में 27वां संवैधानिक संशोधन बिल दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया।
- बिल के तहत ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस’ (CDF) का नया पद बनेगा, जो आसिम मुनीर को मिलेगा।
- CDF ‘फील्ड मार्शल’ होगा और यह पद आजीवन रहेगा।
- सुप्रीम कोर्ट से ऊपर एक नया ‘संवैधानिक न्यायालय’ (FCC) भी बनाया जाएगा।
- पीटीआई ने इसे ‘साइलेंट तख्तापलट’ बताते हुए बिल की प्रतियां फाड़ीं और वॉकआउट किया।








