Oscar 2024: ऑस्कर के मंच पर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई! निधन के 7 महीने बाद अकैडमी ने किया सम्मानित

0
ऑस्कर के मंच पर नितिन देसाई! निधन के बाद अकैडमी ने किया सम्मानित

Oscar 2024: पिछले साल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया था. उनके निधन के लगभग 7 महीने बाद एकैडमी अवार्ड के मंच पर उन्हें याद किया गया है. दरअसल, 11 मार्च को ऑस्कर अवार्ड के विनर्स का ऐलान हुआ है. उसी दौरान नितिन देसाई को ट्रिब्यूट दिया गया.

11 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ है, जहां यूएस अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के तमाम विनर्स का ऐलान किया गया. जहां एक तरफ कई फिल्मों, एक्टर और एक्ट्रेसेस को ऑस्कर से नवाजा गया तो वहीं दूसरी तरफ उस दौरान एक दिल छू लेने वाली चीज भी हुई. दरअसल, दिवंगत आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को ट्रिब्यूट देकर सम्मानित किया गया.

फिल्मी इंडस्ट्री की दुनिया में नितिन देसाई एक बड़ा नाम थे. हालांकि, पिछले साल उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था. अकैडमी के मंच पर मेमोरियम के नाम से एक खास सेगमेंट चला. वहीं नितिन देसाई को उसी दौरान याद किया गया. फिल्मों में जो उनका योगदान था, उसी के लिए उन्हें ट्रिब्यूट पेश किया गया. उस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी तस्वीर स्क्रीन पर चलाई गई. उनके अलावा कुछ और भी कलाकारों के याद किया गया.

कब हुई थी नितिन देसाई की मौत?

नितिन देसाई की मौत अब से तकरीबन 7 महीने पहले अगस्त 2023 में हुई थी. उन्होंने अपने एनडी स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी. दरअसल, बताया गया था कि नितिन देसाई कर्ज में डूबे हुए थे और डिप्रेशन में चल रहे थे. वहीं फिर उन्होंने उसी स्टूडियो में सुसाइड कर लिया था, जिसे उन्होंने खुद ही संजोया था.

नितिन देसाई का ये स्टूडियो लगभग 43 एकड़ में फैला हुआ है. उस स्टूडियो में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख समेत कई बड़े स्टार्स की फिल्मों की शूटिंग हुई है. बताया जाता है कि जब सलमान अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे थे, तब वो इस स्टूडियो में लगभग 90 दिन रहे थे. सलमान ने ‘वॉन्टेड’ और ‘बॉडीगार्ड’ की भी शूटिंग उस स्टूडियो में की थी.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments