Delhi-NCR Weather Update IMD Alert के तहत राजधानी दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
धूल भरी आंधी और तेज बारिश से मौसम में बदलाव
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक पलटी मारी। शाम होते-होते धूल भरी आंधी ने पूरे इलाके को घेर लिया, और इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह स्थिति रात 9 बजे तक बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो घंटे तक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
आज के लिए ऑरेंज अलर्ट, कल येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कल यानी 12 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। अनुमानित अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है।
तापमान में गिरावट लेकिन अलर्ट जारी
मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है और गर्मी से राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे यातायात पर असर पड़ा है।
13 अप्रैल से फिर बढ़ेगी गर्मी
आईएमडी (IMD) के अनुसार यह मौसम परिवर्तन केवल दो दिन यानी 11 और 12 अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद 13 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी। 16 और 17 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इन दोनों दिनों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव (Heatwave) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।