Opposition Meeting in Bengaluru: ‘हम पावर या PM पोस्ट के इच्छुक नहीं’ कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया पार्टी का रुख

0
Moneycontrol

Opposition Meeting in Bengaluru: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की मेगा मीटिंग (Opposition Meeting) का आज दूसरा दिन है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए 26 दलों के इस मंथन का क्या कुछ निचोड़ निकला, ये तो मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सामने आएगा, लेकिन इस बीच कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़ी बात कही कि उनका पार्टी सत्ता या प्रधानमंत्री पद के इच्छुक नहीं है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों और विपक्ष के प्रति उसके रवैये को लेकर भी निशाना साधा है। खड़गे ने इस दौरान विपक्षी एकता और उसकी ताकत को लेकर भी कई बड़ी बातें कही हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में विपक्षी की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इनकम टैक्स विभाग, CBI और ED को लगातार विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि उनके सामने कानूनी अड़चन पैदा की जा सके।”

https://twitter.com/ANI/status/1681196862018297856

उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इन संस्थाओं का इस्तेमाल हमारे सांसदों को सस्पेंड करने के लिए किया जा रहा है। विधायकों को या तो ब्लैकमेल किया जा रहा है, या फिर उन्हें विपक्षी दलों की सरकार गिराने के लिए बीजेपी में आने के लिए रिश्वत की पेशकश की जा रही है।

विपक्षी दलों के बीच आपसी तालमेल पर खड़गे ने कहा कि हम राज्य स्तर पर काफी चौकस है, मानते हैं कि हमारे बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन ये विचारधारा का मतभेद नहीं है।

उन्होंने कहा, “ये कोई इतने बड़े मतभेद भी नहीं हैं कि हम, जनता के लिए, मिडल क्लास के लिए, युवाओं के लिए, गरीबों के लिए, दलितों के लिए, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन मुद्दों को भुला न सकें। क्योंकि इन लोगों के अधिकारों के लगातार गुपचुप तरीके से हनन किया जा रहा है।”

विपक्षी दलों की ताकत पर क्या बोल खड़गे?

वहीं विपक्षी दलों की ताकत को समझाते हुए खड़गे ने कहा कि हम 26 पार्टियां हैं और वर्तमान में साथ में हम 11 राज्यों में हैं। बीजेपी अपने दम पर 303 सीट भी हासिल नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा, “BJP अपने सहयोगी दलों के वोट की मदद से सत्ता में आई और फिर उन्हें ही दरकिनार कर दिया। आज हालत ये है कि बीजेपी अध्यक्ष और उसके नेता एक से दूसरे राज्य में भाग रहे हैं, ताकि पुराने साथियों के फिर से साथ लाया जा सके।”

प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस की दावेदारी पर भी खड़गे ने काफी कुछ साफ करने की कोशिस की है। उन्होंने कहा, “मैंने पहल ही चेन्नई में एमके स्टालिन के जन्मदिन पर भी कहा था कि कांग्रेस पावर या प्रधानमंत्री पद के लिए इच्छुक नहीं है।”

वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमारा मकसद इस बैठक के जरिए अपनी ताकत को हासिल करना है। ये हमारे संविधान, लोकतंत्र और सेक्यूलरिज्म और समाजिक न्याय को बचाने के लिए भी है।”

विपक्ष की इस बैठक में आज गठबंधन का नाम भी तय किया जाएगा। News18 के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त बयान के साथ-साथ एक कमेटी बनाने की घोषणा भी सकती है, जो पूरे गठबंधन का कामकाज कैसे चलेगा ये तय करेगी और उसकी निगरानी भी करेगी।

इसके अलावा दो सब-कमेटी की भी घोषणा की जाएगी। इसमें से एक कम्यूनिकेशन प्वाइंट्स के साथ एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को अंतिम रूप देगी, और दूसरी इवेंट, रैलियों और सम्मेलनों को शामिल करते हुए एक संयुक्त विपक्षी कार्यक्रम की योजना बनाएगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments