नई दिल्ली/पटना (The News Air) जहां एक तरफ इस समय बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की एक अहम बैठक हो रही है। जानकारी दें कि, लोकसभा चुनाव में फिलहाल एक साल से भी कम वक्त बचा है, जिसके चलते देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने समीकरण साधने और सियासी गठजोड़ बनाने शुरू कर दिए हैं।
Today is ‘Balidan divas’ of Dr Shyama Prasad Mukherjee. The whole country knows that it is because of him that Bengal is with India today. He opposed Article 370 in Jammu and Kashmir. He had said that “Ek desh mein do Vidhan, do Pradhan aur do Nishan nahi chalega”:
आज यानी 23 जून की इसी के मद्देनजर BJP के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए बिहार के पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की महाबैठक होने जा रही है। इस बैठक में BJP को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है।वहीं अब से कुछ समय पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे हैं।
#WATCH | Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray reaches Bihar’s Patna to attend the Opposition leaders’ meeting pic.twitter.com/nHzrUWxT2C
— ANI (@ANI) June 23, 2023
आज की इस ख़ास बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है।
Patna, Bihar | We will win Telangana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and BJP will be nowhere to be seen. We will win because we stand with the poor but BJP means giving benefit to only 2-3 people: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/J7GYq9rBcm
— ANI (@ANI) June 23, 2023
इसके साथ ही उनके साथ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है। उन्होंने आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर “हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे।”
#WATCH | If we win Bihar, then we can win across the country, says Congress president Mallikarjun Kharge to party workers in Bihar’s Patna pic.twitter.com/LW0BE4mxrB
— ANI (@ANI) June 23, 2023
वहीं विपक्षी दलों की बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और पश्चिम बंगाल की कम ममता बनर्जी ने कहा था कि, BJP और एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एक परिवार की तरह मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह बहुत ही हास्यास्पद है कि कांग्रेस की छात्र छाया में ऐसे लोग एकत्र होंगे जिन्होंने आपातकाल को देखा है। लेकिन यह भी तय है कि कांग्रेस मोदी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है। क्या 1984 के दंगे और आपातकाल लगाकर, भारत के टुकड़े का नारा लगाकर अब कांग्रेस ने मोहब्बत का इजहार किया है।
जानकारी हो कि, BJP के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम का बीड़ा मुख्य रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठाते दीख रहे रहे है। आज उन्हीं की अगुवाई में पटना की बैठक में करीब 15 विपक्षी पार्टियों के मुखिया शिरकत कर रहे हैं। आज की इस ख़ास बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, जेएमएम, सपा, शिवसेना, एनसीपी, नेशनल कॉफ्रेंस, पीडीपी, डीएमके, टीएमसी, सीपीआई, भाकपा माले, सीपीएम और आम आदमी पार्टी शामिल हो रही है। इस तरह उत्तर से लेकर दक्षिण तक की राजनीतिक पार्टियां विपक्षी एकता के मिशन से जुड़ रही हैं, लेकिन सभी के अपने-अपने सिया