Oppo ने Oppo A78 4G को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए A-सीरीज स्मार्टफोन में Snapdragon 680 SoC दिया गया है। कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। Oppo A78 4G में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए Oppo A78 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo A78 4G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Oppo A78 4G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 3.599.000 (लगभग 20,000 रुपये) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह वर्तमान में इंडोनेशिया Oppo के ऑनलाइन स्टोर पर Black Mist और Sea Green कलर्स में उपलब्ध है। Oppo A78 4G ऑर्डर करने पर ग्राहकों को व्हाइट शेड में कंपनी के Oppo Enco Buds 2 ईयरफोन्स फ्री मिलेंगे। नए Oppo A78 4G की ग्लोबल उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं आई है। आपको बता दें कि Oppo A78 का 5G वेरिएंट भारत में जनवरी में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Oppo A78 4G के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A78 4G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। Oppo का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्श, 409ppi पिक्सल डेंसिटी, 430 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के लिए यह फोन ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 GPU ग्राफिक्स कार्ड है। इस फोन में 8GB RAM दी गई है, जिसे वर्चउल रैम के जरिए 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A78 4G में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A78 4G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, इन डिस्प्ले ऑप्टिकल सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर ऑथेंटिकेशन और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। Oppo A78 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग का सोपर्ट करती है।