हरियाणा, 22 अक्टूबर (The News Air): बिजली घर के समीप वार्ड नंबर 2 में रविवार शाम को चंद्रावल माइनर की पटरी पर खेल रही एक डेढ़ वर्षीय बच्ची अचानक पानी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के बच्चों ने जब पानी में लड़की को देखा तो शोर मचाया। परंतु जब वार्ड के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। हालांकि मासूम बच्ची को तुरंत सीएचसी केंद्र भूना में उपचार के लिए परिवार के लोग लेकर पहुंचे। परंतु डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।
करवा चौथ के पर्व पर हुए हादसे के बाद बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस बयान में वार्ड नंबर 2 निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह शादीशुदा है और सिलाई का काम करता है। जिसके दो बेटियां हैं,जिनमें बड़ी कीर्ति व छोटी अनवी है।
करवा चौथ के चलते उसकी घरेलू कार्य में व्यस्त थी और इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची अनवी घर से बाहर सामने चंद्रावल माइनर की पटरी पर खेलते हुए चली गई। लेकिन करीब चार बजे मासूम बच्ची अचानक खेलते हुए माइनर में गिर गई। पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बहार निकालकर इलाज के लिए अनवी को सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर ने पानी में डूबने के कारण मृत घोषित कर दिया।