Raghuwanshi Murder Narco Test Petition — इंदौर (Indore) के चर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) हत्याकांड में रोजाना चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं। अब तक इस सनसनीखेज मामले में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi), राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) समेत कुल आठ से अधिक लोगों को मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन हत्या के असली मकसद पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसी को स्पष्ट करने के लिए राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuwanshi) ने मेघालय हाई कोर्ट (Meghalaya High Court) में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।
विपिन रघुवंशी ने सोमवार को बताया कि वे मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा का नार्को-एनालिसिस टेस्ट (Narco Analysis Test) कराने की मांग करेंगे। उनका मानना है कि दोनों के बयान बार-बार बदल रहे हैं और इससे जांच को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि यह हत्या केवल प्रेम-प्रसंग के चलते नहीं, बल्कि आर्थिक लाभ उठाने के लिए की गई है।
नार्को टेस्ट में व्यक्ति के शरीर में सोडियम पेंटोथल (Sodium Pentothal) नामक दवा दी जाती है, जिससे वह बेहोशी की अवस्था में चला जाता है और उसकी कल्पना शक्ति क्षीण हो जाती है। इस स्थिति में उससे पूछे गए सवालों के जवाब अधिकतर सच माने जाते हैं। इसी वजह से रघुवंशी परिवार को विश्वास है कि नार्को टेस्ट से हत्या के पीछे का असली कारण सामने आएगा।
परिवार का आरोप है कि सोनम और राज के बीच कथित व्यापारिक सौदे हुए हैं, जो हत्या की एक और वजह हो सकते हैं। विपिन ने बताया कि यह जानकारी उन्हें सोनम के भाई गोविंद से मिली है। गोविंद के अनुसार, सोनम और राज ने एक नई फर्म शुरू की थी, जो मूलतः गोविंद के नाम पर रजिस्टर्ड होनी थी, लेकिन कथित रूप से उसे राज की मां चुन्नी देवी (Chunni Devi) के नाम से ऑपरेट किया गया। इसमें करीब ₹7.5 से ₹8 लाख के लेनदेन हुए थे।
रघुवंशी परिवार इस मामले में अदालत की निगरानी में इन वित्तीय लेनदेन की भी जांच चाहता है। उनका मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे सिर्फ भावनात्मक नहीं, बल्कि आर्थिक कारण भी हैं और दोनों आरोपियों ने इस अपराध को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है।
विपिन रघुवंशी ने पुष्टि की है कि वकीलों से परामर्श के बाद अब जल्द ही मेघालय हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी, ताकि नार्को टेस्ट और वित्तीय जांच दोनों ही कानूनी तरीके से हो सकें। इस कदम से सोनम और राज की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, और संभव है कि हत्या की असली साजिश जल्द ही सार्वजनिक हो जाए।






