तकलीफ में लगाई गई पुकार, भगवान को हमेशा अपने बंदों तक खींच लाती है। इस डॉयलॉग के बीच दिखती है पंकज त्रिपाठी के जिंदगी की तकलीफ। फिर आते हैं अक्षय कुमार, जो कांति शरण मुद्गल यानी पंकज त्रिपाठी को आशीर्वाद देते नजर आते हैं। वह पंकज त्रिपाठी से कहते हैं- कर विश्वास, तू है शिव का दास। फिल्म का टीजर हर-हर महादेव के नारों से गूंजता है।
रिपोर्टों के अनुसार, इस फिल्म में यामी गौतम भी हैं। उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है। हालांकि फिल्म के टीजर में उन्हें जगह नहीं मिली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का सीधा मुकाबला सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर-2′ (Gadar 2) से होने वाला है। इसी तारीख को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज हो रही थी, लेकिन वह फिल्म अब दिसंबर में आएगी।
ओएमजी 2 का निर्देशन किया है अमित राय ने। फिल्म में रामायण फेम अरुण गोविल भी भूमिका निभा रहे हैं। इसे केप ऑफ गुड टाइम्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने तैयार किया है।






