Nuh Violence : नूंह में आज भी कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद, 9 जिलों में…

0
Nuh Violence  | हरियाणा हिंसा: नूंह में आज भी कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद, 9 जिलों में धारा 144 लागू, CM खट्टर ने की ये बड़ी अपील | Navabharat (नवभारत)

नई दिल्ली. जहां एक तरफ हरियाणा (Haryana) के नूंह (मेवात) (Nuh Violence) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। अब तक हुई हिंसा में अब तक 44 एफआईआर दर्ज हुई हैं। वहीं 116 को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं आज भी ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। जानकारी दें कि, बीते सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।

आज नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने जानकारी दी कि, “नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।”

इधर नूंह समेत अनेक इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही आज कई जगह सुरक्षाबलों ने सुबह फ्लैगमार्च भी किया। वहीं राज्य के CM एमएल खट्टर ने देर रात बताया था कि, अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर अरेस्ट गया है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments