गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक दंगे भड़कने के कुछ दिनों बाद प्रशासन ने तावड़ू कस्बे में सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर बनाई गईं लगभग 250 झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी थे जो पहले असम में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई बृहस्पतिवार शाम को की गई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का हालिया हिंसा से कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण हटाने की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
पुलिस ने बताया कि झुग्गियां एक एकड़ जमीन पर बनी थीं और लोग तीन साल से इनमें रह रहे थे। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में भड़की हिंसा की आंच गुरुग्राम तक पहुंच गई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में नूंह में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 55 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बीच, हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी इलाके में नूंह हिंसा के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और बंद का आह्वान किया। इसके चलते पटौदी, जाटौली और भोरा कलां के बाजार बंद रहे।
संगठनों ने पटौदी उप-संभागीय मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति, हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें नूंह हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। विहिप के जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने नूंह में आपसी सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।”