अब मारुति नहीं टाटा मोटर्स बनी देश की नंबर-1 कंपनी

0

नई दिल्ली, 29 जुलाई (The News Air): मारुति सुजुकी अब भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी नहीं रही। दरअसल, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है। इसके साथ यह कंपनी पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मारुति सुजुकी का मार्केट के 47.6 अरब डॉलर है। मार्केट कैप के लिहाज मारुति सुजुकी को पछाड़ टाटा मोटर्स पहले पायदान पर पहुंच चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों में 12वें स्थान पर हैं। अब टाटा मोटर्स दुनिया की सबसे वैल्यूबल कंपनियों में 388 वें नंबर पर आ गई हैं।

400 अरब डॉलर पार पहुंचा टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप ने अंबानी और अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले 26 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 400 अरब डॉलर के पहला इंडियन बिजनेस ग्रुप बना हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप का 277 अरब डॉलर का मार्केट कैप है। तीसरे नंबर पर गौतम अडानी का अडानी ग्रुप है, जिसका मार्केट कैप 206 अरब डॉलर का है।

देखिए दुनिया की टॉप-10 कार कंपनियों की लिस्ट

  1. टेस्ला इंक पहले पायदान पर है, जिसका मार्केट कैप 704 अरब डॉलर हैं।
  2. टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन दूसरे नंबर पर है, जिसका मार्केट कैप 299 अरब डॉलर बताया जा रहा है।
  3. बीवाईडी (BYD)  कंपनी का मार्केट कैप 97 अरब डॉलर है, जो तीसरे नंबर पर हैं।
  4. मर्सिडीज बेंज ग्रुप चौथे नंबर पर है, जिसका मार्केट कैप 74 अरब डॉलर है।
  5. फरारी पांचवें नंबर पर है, जिसका मार्केट कैप 73 अरब डॉलर है।
  6. जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी पॉर्श का मार्केट कैप 69 अरब डॉलर है।
  7. बीएमडब्लू (BMW) का मार्केट कैप 61 अरब डॉलर बताया जा रहा है।
  8. फॉक्सवैगन का मार्केट कैप 59 अरब डॉलर है।
  9. स्टेलैंटिस का मार्केट कैप 55 अरब डॉलर है। यह कंपनी नौवें पायदान पर है।
  10. जापान की होंडा मोटर कंपनी दुनिया में 10वें नंबर पर है। इसका मार्केट कंपनी लगभग 54 अरब डॉलर है।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments