नई दिल्ली (Mani Shankar Aiyar on Pakistan)। कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊटपटांग बयान रोज नई समस्या पैदा कर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) की एंट्री हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिसे भाजपा बड़ा मुद्दा बना सकती है।
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो ताजा है या पुराना। नईदुनिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ गई है।
बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान भी लगातार मुद्दा बना हुआ है। सत्ता पक्ष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा है और इसे जल्द ही भारत में शामिल कर लिया जाएगा।
Sr Congress Leader Mani Shankar Aiyar says
‘India shld give respect to Pakistan as it has Atom Bomb! If we don't give them respect, they'll think of using Atom Bomb against India 🇮🇳 ‘
इतना पाकिस्तान प्रेम क्यों ? #INDIAAlliance #AdaniAmbani #Pakistan #manishakar #Atombomb pic.twitter.com/5gbbGEWaI5
— Indian Observer (@ag_Journalist) May 10, 2024
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत ऐसे कैसे पीओके ले लेगा। पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। पाकिस्तान परमाणु बम गिराएगा तो हम पर गिरेगा।
मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया
मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ‘प्रथम परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उससे बातचीत की जानी चाहिए। वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकवादी भेजता रहता है। अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं, तो करारा जवाब दिया जाता है। आज पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उन्हें बख्शने की गुहार लगाता रहता है। कांग्रेस की लिस्ट देखिए- कैसे उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई, पाकिस्तान की भाषा बोली गई ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ शब्द बोलकर…अब ‘कांग्रेस का हाथ’ को ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है, यह उसी का एक और उदाहरण है।’
#WATCH | On recent statement of Congress leader Mani Shankar Aiyar on Pakistan, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Congress' 'Pakistan prem' doesn't seem to stop. Mani Shankar Aiyar who is close to the 'first family' is displaying the muscle and strength of Pakistan on… pic.twitter.com/lyed3xSKvQ
— ANI (@ANI) May 10, 2024
मणिशंकर अय्यर के बयान पर उदित राज की प्रतिक्रिया
मणिशंकर अय्यर के पास कांग्रेस में कोई आधिकारिक पद नहीं है। इसलिए, वह जो भी कहते हैं, वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस का ऐसा कोई रुख नहीं है। – उदित राज, कांग्रेस नेता और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी
मणिशंकर के विवादित बयान, लंबी है फेहरिस्त
- नरेंद्र मोदी ‘नीच किस्म का आदमी’
- मैंने नहीं सोचा था कि 2014 से एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ला समझता है, वह पीएम बनेगा।
- गलत था राजीव गांधी का राम मंदिर के ताले खुलवाना का फैसला
- पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से प्रधानमंत्री थे।
- भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है।
- मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं
- दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, राम किसमें पैदा हुए?