नई दिल्ली, 24 सितंबर,(The News Air): नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयरों ने आज 24 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE पर 351 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 33.5 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का IPO 263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह IPO निवेशकों को पहले ही दिन करीब 33.5 फीसदी का शानदार मुनाफा मिला है। हालांकि यह मुनाफा ग्रे मार्केट के अनुमानों से कम रहा। लिस्टिंग के ठीक पहले, ग्रे मार्केट में नॉर्दर्न आर्क के शेयर करीब 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है।
नार्दन आर्क कैपिटल ने अपने IPO के जरिए कुल 777 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 500 करोड़ रुपये के कंपनी ने नए शेयर जारी किए थे। वहीं बाकी 277 करोड़ रुपये के शेयरों को कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों ने बिक्री के लिए रखा था। इस IPO को निवेशकों से शानदार रिप्सॉन्स मिला था और यह आखिरी दिन करीब 110.71 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।
कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी (QIB) में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 240.79 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में कंपनी को 142.28 गुना और रिटेल कैटेगरी में 30.74 गुना अधिक बोली मिली थी।
Northern Arc Capital के बारे में
साल 2009 में बनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल खुदरा रिटेल बांटती है। इसका फोकस MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस (MFI), कंज्यूमर फाइनेंस, वीइकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर फाइनेंस पर है। MSME फाइनेंस में यह करीब 15 साल से और कंज्यूमर फाइनेंस में 9 साल से हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 181.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 242.21 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 317.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 44 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,906.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।